जनता दरबार को लेकर नगर निगम के मेयर मदन चौहान ने कहा आज जनता दरबार में प्रोपर्टी आईडी से जुड़ी समेत 90 शिकायतें सामने आई है। जिनमें से 20% से ज्यादा समस्या का समाधान कर दिया गया है। वही प्रोपर्टी आईडी को लेकर भी और अन्य जो समस्याएं हैं उनका भी निपटान कर यहां से भेजा जाएगा। अधिकारी और कर्मचारी यहां पर रहेंगे ताकि जनता की सभी परेशानियों का समाधान हो सके। वहीं उन्होंने बताया कि शहर में जो विकास कार्य होने वाले हैं उनको लेकर भी टेंडर लगा दिए गए हैं जल्दी ही जो विकास कार्य रुके हुए है वो शुरू हो जाएंगे और जो कोर्ट के लंबित काम है उनको छोड़कर बाकी सभी कार्य किए जा रहे हैं ।
वही उन्होंने बताया कि शहर में नया बदलाव देखने को मिलेगा 38हजार स्ट्रीट लाइटें शहर में लगाई जाएंगी औ 41 हज़ार से अधिक नई लाइट लगेगी इसके साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे ताकि निगम में बैठे ही अगर कोई व्यवस्था खराब होती है तो उसकी भी मॉनिटरिंग की जाएगी। मेयर मदन चौहान ने बताया कि जिस तरीके से प्रॉपर्टी आईडी को लेकर जो मामले सामने आए हैं उसको लेकर सभी 22 वार्डो में सीएससी सेंटर खोले जाएंगे। निगम की तरफ से और यहां पर निशुल्क कार्य किया जाएगा।
वही लोगों ने भी कहा कि वह अपनी प्रॉपर्टी आईडी, पानी निकासी, सिवरेज और अन्य कई परेशानियों को लेकर नगर निगम के काफी चक्कर लगा चुके हैं। इसलिए जल्द से जल्द समाधान किया जाए क्योंकि जनता इन मामलों को लेकर बहुत परेशान हो रही है।