(दौलत चौहान)- जिला कांगड़ा के अंतर्गत प्राचीन शिव मंदिर काठगढ़ में 17 फरवरी से 19 फरवरी तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय जिला स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव के सफल आयोजन हेतु मंदिर परिसर में एक बैठक मंदिर आयुक्त एसडीएम इंदौरा विनय मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में महोत्सव के सफल आयोजन हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई उपस्थित गणमान्यों लोगों से आवश्यक सुझाव भी लिए गए तीन दिवसीय जिला स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तीसरी आंख से नजर रखी जाएगी जिसके लिए मंदिर परिसर के अतिरिक्त अलग-अलग स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरे का प्रबंध कर लिया गया है एसडीएम इंदौरा विनय मोदी ने कहा कि मेले के दौरान लगने वाले लंगरों की गुणवत्ता व साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और मेला स्थल नो व्हीकल जोन रहेगा 3 दिन लगातार वेबकास्टिंग होगी और वृद्ध दिव्यांग और किसी अन्य कारण से मंदिर में ना पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु ऑनलाइन दर्शन करवाने की सुविधा के साथ-साथ मंदिर के बाहर भी स्क्रीन कास्टिंग होगी इसके साथ साथ शोभायात्रा सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा,एसडीएम ने बताया कि श्रद्धालुओं को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने और किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए 100 से अधिक महिला व पुरुष पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे.
