Breaking News

आज बड़ी माजरा प्लाईवुड एसोसिएशन की मीटिंग

आज बड़ी माजरा प्लाईवुड एसोसिएशन की मीटिंग स्थानीय ग्रे पेलिकन होटल में आयोजित की गई। मीटिंग का मुख्य विषय लकड़ी के बढ़ते हुए दाम और केरल और नेपाल से आ रही प्लाईवुड से मुकाबला करने की रणनीति तय करने का था। पिछले 8-10 महीनों में लकड़ी और प्लाईवुड से संबंधित सभी कच्चे मालों की मूल्य में बेतहाशा वृद्धि हुई है जिस कारण से फैक्ट्री संचालकों के लिए फैक्ट्री चलाना बहुत मुश्किल हो चुका है उस पर नेपाल और केरल से आने वाली प्लाई ने यमुनानगर की प्लाई की मांग को बहुत कम कर दिया है जिस कारण माल बेचने में और बेचे हुए माल का पैसा इकट्ठा करने में   बहुत दिक्कत आ रही है। फैक्ट्री संचालकों को फैक्ट्री चलाने के लिए फेस फॉर्मलीन कोर फाली लकड़ी केमिकल इत्यादि सभी चीजें या तो एडवांस पैसा देकर या कैश पैसा देकर मिल रही है इसलिए यही फैसला किया गया कि प्लाईवुड भी या तो एडवांस पेमेंट पर या माल पहुंचते ही पैसा भेजने की शर्त पर बेची जाएगी यदि इस समस्या से निजात पाने के लिए अपनी उत्पादक क्षमता कम भी करनी पड़ी तो सभी मिलकर कम करने के लिए तैयार रहेंगे इसके लिए फैक्ट्री हफ्ते में 2 दिन भी बंद करनी पड़ी तो इस पर विचार किया जाएगा।सभी फैक्ट्री वालों ने इस गंभीर समस्या से निजात पाने के लिए अपनी अपनी राय दी।मीटिंग में विमल मलिक अंकुर अग्रवाल,रवि अग्रवाल, संजीव गोयल,अंकुर जैन,रोहित त्यागी, मनीष कुमार संजय जी अनिल तनेजा आदी मौजूद रहे।

About ANV News

Check Also

  हांसी स्वास्थ्य  कर्मचारी एसोसिएशन की ज़िला  कार्यकारिणी की बैठक

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन  की ज़िला  कार्यकारिणी की एक जरुरी बैठक हांसी के दिल्ली रोड …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share