Breaking News

भारतीय किसान यूनियन एकता डकोंदा की हुई मीटिंग

(बुट्टा सिंह)- आज मुक्तसर साहिब के गांव सराय नागा में किसान जथेबंदी डकोंदा की एक विशेष मीटिंग हुई जिसमें बीकेयू डकोंदा के राज्य प्रधान बूटा सिंह बुर्ज गिल इस मीटिंग में विशेष तौर पर पहुंचे। इस मौके मीडिया के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने ने बीते कुछ समय दौरान 1 किसान नेता की ओर से बीकेयू डकोंदा के प्रधान बूटा सिंह बुर्ज गिल के ऊपर लगाए गए ओर उनके ऊपर लगे हुए दोषो पर बोलते हुए बूटा सिंह बुर्ज गिल प्रधान बीकेयू डकोंदा ने कहा कि किसानी आंदोलन दौरान उनकी देश के गृह मंत्री अमित शाह के साथ फोन द्वारा बातचीत होती रही हैं उस दौरान वह न तो गृह मंत्री अमित शाह के घर गए और न ही कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर गए।

उन्होंने कहा कि उनके ऊपर जो कथित तौर पर दोष लगाए जा रहे है अगर कहीं भी सही साबित होते हैं तो वह अपना सिर कटवा देंगे इस दौरान उन्होंने कहा कि जथेबंदी के नियमों के विरुद्ध काम करने वाले लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है इस मौके उन्होंने बीकेयू उग्राहा के द्वारा लिखी गई चिठी के सबंध में किसी भी सवाल का भी कोई जवाब नहीं दिया उन्होंने कहा कि वह आने वाले दिनों में बड़े जथे लेकर के कौमी इंसाफ मोर्चे में भी शामिल होंगे।

About vira

Check Also

2 दिन से भारी बारिश के कारण गेहूं की फसल का हुआ नुकसान

बीते तीनों दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से किसानों की गेहूं की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share