करनाल जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता उस समय उखड़ गए, जब नगर निगम व बिजली निगम के कर्मचारियों ने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया। कर्मचारियों की लापरवाही से शिकायकर्ताओं को हुई परेशानियों को देखते हुए मंत्री डॉ. गुप्ता ने नगर निगम के एक जेई व बिजली निगम के दो सीए को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
उन्होंने सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कष्ट निवारण समिति की बैठक में 7 पुरानी शिकायतें थी, जिनका समाधान कर दिया हैं। जबकि 12 नई शिकायतें थी, इनमें से 8 का निपटारा किया गया, 4 पैडिंग हैं। जिनको अगली बैठक में सुना जाएगा।
मंत्री ने कहा कि फसलों को हुए नुकसान के बारे में कहा कि हरियाणा सरकार किसानों को हुए नुकसान के प्रति गंभीर हैं। सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे फसल खराबा के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा व क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपलोड कराएं। सरकार ने गिरदावरी के आदेश जारी कर दिए ह। उन्होंने कहा कि किसानों को हुए नुकसान की भरपाई अनिवार्य तौर पर की जाएगी।
वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों पर बोलते हुए मंत्री डॉ. गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने एडवाइजरी जारी की हैं, सभी को एडवाइजरी का पालना करना चाहिए ताकि बढ़ते कोरोना के मामलों को रोका जा सकें।