जुलाना के किसान लंगर घर में कई किसान संगठनों और कर्मचारी संगठन व अन्य संगठनों से जुड़े हुए लोगों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में किसानों और अन्य संगठनों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया की
जुलाना की नई अनाजमंडी में 2 जुलाई को होने वाली जजपा की रैली का विरोध करेंगे। इस रेली में प्रदेश के
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला संबोधित करेंगे लेकिन जुलाना में इस रेली का विरोध किया जाएगा यह कहना है विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों का । विरोध स्वरूप काले झंडे दिखाए जाएंगे। किसान नेता नरेंद्र ढांडा ओर अन्य ने कहा कि सरकार किसानों के
साथ अन्याय कर रही है। बीमा के नाम पर किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है। किसानों ने इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की लेकिन कोई भी समाधान नही हो पाया। सभी का कहना है कि 2 जुलाई को जजपा की रैली का विरोध किया जाएगा
और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को काले झंडे दिखाए जाएंगे।
