Breaking News

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन हिमुडा कॉलोनी मंधाला की बैठक हुई आयोजित 

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन हिमुडा कॉलोनी मंधाला की बैठक सभा के कालोनी परिसर स्थित कार्यालय में कार्यकारी अध्यक्ष हरि चंद चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक पूर्व प्रधान जोगिन्दर पाल के इस्तीफा देने के बारे व नए प्रधान के चुनाव के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। विचार विमर्श उपरांत  सर्व सहमति से हरि चंद चौधरी को रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन हिमुडा कॉलोनी मंधाला का आगामी दो वर्षों के लिए अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही रविंद्र कुमार को उपाध्यक्ष तथा राज कुमार ग्रोवर, हुकमचंद खुंडिया,गुरमीत सिंह मनकोटिया व योगेंद्र सिंह को सलाहकार नियुक्त किया गया। बैठक में सभा के खजांची ने पिछले वर्ष का लेखा-जोखा ऑडिट रिपोर्ट के साथ पेश किया। जिसे मौजूद सभी सदस्यों ने अनुमोदित किया गया। कार्यलय सचिव द्वारा वर्ष भर में हिमुडा को किए गए पत्राचार का ब्यौरा दिया गया कार्यों के बारे में अवगत करवाया गया। नवन्नियुक्त अध्यक्ष हरि चंद चौधरी ने बताया कि लंबित पड़े कार्यो को जल्द से जल्द करवाने के लिए हिमुडा प्राधिकरण को लिखा जाएगा ताकि हिमुडा कॉलोनी समुचित ढंग से विकसित किया जा सके। सभा में मौजूद लोगों ने हिमुडा कॉलोनी मंधाला से बद्दी व कालका के लिए बस चलाने की मांग रखी जिस पर हरिचंद चौधरी ने आश्वासन दिया कि संबंधित विभाग से मिलकर कॉलोनी से बस लगवाने के लिए प्रयास किया जाएगा। बैठक में कॉलोनी वासियों ने परिसर से कूड़ा कचरा न उठाये जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। बताया गया कि कूड़ा कचरा उठाने वाली 

जीबीआर कंपनी  दो -2 महीने तक कचरा नहीं उठाती। सभा में मौजूद सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करके निर्णय लिया कि इसके लिए सीईओ बीबीएनडीए को मिलकर इस समस्या का समाधान किया जाएगा। सभा की बैठक शांतिपूर्ण  संपन्न हुई।

About sash

Check Also

ट्रक यूनियन ओर सोसाइटी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में भेंट किया 21 लाख रुपये का चेक

ट्रक यूनियन नालागढ़ और ट्रक आपरेटर सोसायटी नालागढ़ के पदाधिकारी सी.पी.एस. राम कुमार चौधरी और …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share