जीरकपुर । ढकोली रेलवे अंडर पास बनाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा बनाई गई यूनाइट्ड रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा सांसद महारानी परनीत कौर ने से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। स्थानीय लोगों और लोकहित सेवा समिति के सरंक्षक मुकेश गांधी की अगवाई में यह मुलाकत की गई। यूनिफाइड वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया की वह पिछले लंबे समय से ढकोली रेलवे फाटक पर अंडर पास बनाने की मांग कर रहे है। जिसे पूरा नही किया जा रहा। लोगों ने बताया की कुछ दिन पहले सांसद महाराणी परनीत कौर ने बलटाना में पड़ते हरमिलाप नगर रेलवे फाटक पर अंडर पास बनाने की अटकलों को दूर करने के बाद हमारी लोगों को भी उनसे उम्मीद जागी है। जिसके चलते महरानी परनीत कौर से मुलाकात कर ढकोली फाटक पर अंडर पास बनाने को जल्द बनवाने की मांग की है। लोगों ने बताया की केंद्र सरकार ने सर्वे करने के बाद आधा बजट देने का वादा पहले ही किया जा चूका है और आधा बजट पंजाब सरकार ने देना था जो अभी तक नहीं दिया गया। लोगों की समस्या को सुनते हुए महरानी परनीत कौर ने उन्हें अस्वाशन दिया कि वह केंद्र सरकार और पंजाब सरकार से बात कर इसका समाधान करने की बात कही। इसके इलावा उन्होंने कहा कि कर्नाटका में होने वाले विधान सभा चुनावों के बाद वह लोगों की रेल मंत्री से मुलाकात करवाएंगी और उनका रुका हुआ काम आगे बढ़ाया जाएगा। इस दौरान लोगों ने बताया की यदि यह अंडर पास बनता है तो इस क्षेत्र में रहने वाले हजारों लोगों व राहगीरों को इसका फायदा होगा। क्योंकि यहां फाटक लगने के बाद अक्सर जाम लगा रहता है और लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ता है। लोगों ने बताया कि यहां फाटक के नजदीक सरकारी अस्पताल बना हुआ है। एमरजेंसी के हलातों में मरीज को यहां से शिफ्ट करना बहुत मुश्किल हो जाता है। कई बार तो लोगों को जान भी गवांनी पड़ जाती है। वहीं स्कूली बसें भी जाम में फ़स जाती है और बच्चो को परेशानी झेलनी पड़ती है। इस दौरान लोगों ने कहा कि वह 16 अप्रैल को फाटक के दोनों ओर स्थित सोसाइटीयों के लोगों की मीटिंग कर केंद्र सरकार व पंजाब सरकार को अल्टीमेटम देंगे, यदि जल्द उनकी बात नहीं सुनी गई तो वह प्रदर्शन करना शुरू कर देंगे। लोगों की मांग पर महारानी परनीत कौर ने उनकी मांग जल्द पूरी करने का अस्वाशन दिया है।
