अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर जो सदस्य बनाए हैं उनमें 41 सदस्य हरियाणा से शामिल किए गए हैं ।इनमें 26 निर्वाचित तथा 15 मनोनीत सदस्य हैं। इन सदस्यों में ज्यादातर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थक शामिल हैं ,जबकि कुमारी शैलजा रणदीप सिंह सुरजेवाला किरण चौधरी के समर्थकों को भी स्थान दिया गया है।
एआईसीसी के इन सदस्यों के नाम तय करने के समय पार्टी ने कुछ विधायकों को भी शायद जातीय समीकरणों को साधने के लिए शामिल किया है। मतलब कुछ ही विधायक एआईआईसी के सदस्य बनाए गए हैं। पार्टी संगठन ने प्रदेश अध्यक्ष उदय भान, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, पार्टी के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व सांसद श्रुति चौधरी, पूर्व मंत्री किरण चौधरी, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुर्जर, सुरेश गुप्ता, पूर्व विधायक कुलदीप शर्मा, विधायक कुलदीप वत्स, पूर्व मंत्री आफताब अहमद, विधायक जयवीर वाल्मीकि, विधायक शमशेर गोगी, पूर्व विधायक चंद्रमोहन, विधायक राव दान सिंह, वीरेंद्र राठौर, राजेश चौहान, प्रदीप नरवाल, आशीष दुआ, विनीत पुनिया, दीपांशु बुद्धि राजा ,विशाल चौधरी, निर्वाचित सदस्य हैं इनकी संख्या 26 है। इनमें विशाल चौधरी का नाम एनएसयूआई से आया है जो रोहतक जिले से संबंधित मायना गांव के निवासी हैं।
शेष 15 मनोनीत सदस्य हैं इनमें वीरेंद्र वशिष्ठ, वीरेंद्र राय, हरियाणा प्रदेश युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चक्रवर्ती शर्मा, राजेश संदलाना, कमला मान, सुधा भारद्वाज ,विनीत कंबोज, संदीप सिंह, संजय गाबा, प्रज्ञा शर्मा, पूनम चौहान ,वरदान यादव और मनोज बागड़ी शामिल हैं।
पार्टी संगठन ने इस समायोजन में जातीय समीकरण को बैलेंस करने की कोशिश की है और उदय भान भूपेंद्र हुड्डा की जुगलबंदी इस मामले में भी अपने अधिसंख्य समर्थकों को अधिमान देने में सफल रही है।
