जीरकपुर नगर की ढकोली फाटक पर अंडरपास बनाए जाने के मामले में एक नई आशा की किरण दिखाई देने लगी है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी अंडरपास मामले में सकारात्मक रवैया दिखाया है। ढकोली पीरमुछल्ला संघर्ष समिति ने चेयरमैन के. आर शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गत दिनों चंडीगढ़ स्थित होटल हयात रेजीडेंसी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को ढकोली फाटक पर अतिशीघ्र अंडरपास या ओवरब्रिज बनवाने संबंधी एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने इस संबंध में उच्च अधिकारियों से विचार विमर्श करके जल्दी ही ढकोली पीरमुछल्ला संघर्ष समिति के चेयरमैन से मोबाईल फोन पर बात करने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में पाइन होम्स सोसायटी पूर्व प्रधान के. आर सोखल, संघर्ष समिति कन्वीनर सतीश भारद्वाज, मोतिया हाईट्स प्रधान सतीश मेहता, दशमेश एनक्लेव पूर्व प्रधान राजेश पठानिया, गुलमोहर ट्रैंड्स से रमेश धीमान, शालीमार एनक्लेव प्रधान अजय यादव एवम् नरेन्द्र सिंगला भी शामिल रहे। संघर्ष समिति का आगामी इरादा है कि अंडरपास या ओवरब्रिज के लिए सरकारी खजाने से जल्दी धन उपलब्ध करवाने हेतु पंजाब सरकार के वित्तमन्त्री हरपाल सिंह चीमा को भी भेंट करके उन्हें ज्ञापन सौंपा जायेगा।
