Breaking News
Himachal News

विधायक दिलीप की अगवाई में बरोट में मनाया ‘मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम’

सरकाघाट : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत सरकाघाट के बूथ बरोट में विधायक दलीप ठाकुर ने कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर विधायक ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर पी.एम. मोदी ने देश की राजधानी दिल्ली में अमृत वाटिका स्थापित करने का निर्णय लिया है, जिसमें देशभर के 2,700 नेहरू युवा केंद्रों के सहयोग से मिट्टी एकत्रित की जा रही है, जिसके बाद दिल्ली में अमृत वाटिका की स्थापना की जाएगी। दलीप ठाकुर ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन व वीरों को वंदन कार्यक्रम के तहत सरकाघाट क्षेत्र के 110 बूथों से थोड़ी-थोड़ी मिट्टी व चावल के दाने इकट्ठे किए जा रहे हैं, जिन्हें ले जाकर अमृत वाटिका की स्थापना की जाएगी। (Himachal News)

उन्होंने कहा कि पूरा देश इन दिनों आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पी. एम. नरेंद्र मोदी ने मेरी माटी मेरा देश की परिकल्पना की थी, जिसके तहत देशभर से मिट्टी एकत्रित कर अमृत वाटिका की स्थापना की जाएगी। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुदेश चंदेल, प्रधान ताराचंद,बूथ अध्यक्ष रमेश चंद,बूथ पालक राजकुमार, बी.एल.ए.बलदेव, मंडल कार्यकारिणी सदस्य बलवंत व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। (Himachal News)

About ANV News

Check Also

Sarkaghat News

चौथे दिन पहुंच गई जिला परिषद क़ाडर कर्मचारियों की हड़ताल, सरकार की धमकी का भी नहीं हुआ कोई असर

सरकाघाट। जिला परिषद क़ाडर अधिकारी और कर्मचारियों की अनिश्चितकाल कलम छोड़ो हड़ताल आज चौथे दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share