(रितेश चौहान)- दयानंद आदर्श विद्यालय सरकाघाट का वार्षिक समारोह आयोजित किया जिसमें सेवानिवृत्त उप शिक्षा निदेशक संजय कुमार ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर व टोपी पहना कर उनका स्वागत किया। वार्षिक समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत वन्देमातरम व सरस्वती वंदना से हुई। बच्चों द्वारा शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की इस शानदार अदाकारी को सभी ने बहुत पसंद किया। इस अवसर पर बच्चों ने मणिपुरी बैम्बू डांस प्रस्तुत किया जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया। भारत की विविधता में एकता को दृढते हुए बच्चों ने राजस्थानी, हरयाणवी, पंजाबी, हिंदी व हिमाचली गीतों व डांस द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दीं। आजादी का अमृतकाल चल रहा है इसी को लेकर विद्यालय के बच्चों ने आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने बाले वीरों के वलिदान को लघु नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया। बच्चों की इस नाटिका को देख कर उपस्थित लोग भावभिभोर हो गए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। पूरे सालभर स्कूल में आयोजित की विभिन्न गतिविधियों को लोगों के सामने रखा।
मुख्य अतिथि संजय कुमार ठाकुर ने अपने संबोधन में विद्यालय की शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों के लिए प्रशंसा की व आगे भी और अधिक उत्साह व मेहनत से काम करने का आवाहन किया। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर अभिभावकों व बच्चों से शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य व संस्कारों पर भी ध्यान देने का काम करें। संस्कार विहीन समाज व देश का पतन हो जाता है इसलिए यह बहुत आवश्यक है कि हमारी युवा पीढ़ी संस्कारी व स्वस्थ हो। इसके साथ साथ बच्चों को नशे व टेक्नोलॉजी के गुलाम होने से भी बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी भूरी भूरी प्रशंसा की व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 5100 रुपये की प्रोत्साहन राशि स्कूल को प्रदान की।
मुख्य अतिथि ने विद्यालय की दसवीं कक्षा से उतीर्ण हुई छात्रा स्मृति आर्य जो पूरे प्रदेश में 13 वें स्थान पर रही है उसे भी इस अवसर पर सम्मानित किया। दसवीं कक्षा से ही उतीर्ण हुई अनुष्का ठाकुर व आँचल ठाकुर को भी विद्यालय में दूसरे व तीसरे छात्र स्थान पर रहने के लिए सम्मानित किया। कक्षा 9 में आँचल ठाकुर, गनिका ठाकुर व मानसी को पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने के लिए पुरस्कार दिया गया।
विद्यालय के वार्षिकोत्सव में इप्शिता, शिवांश, आहना, गरिमा, आराध्य, युविका,शिवन्या, आंशिक, सानवी, आराध्य, रितन्य ठाकुर, वैदिक, स्पर्श, ओजस, आदर्श, महक, एरिक, तमन्ना, गुंजन, मयंक, आयुष भारद्वाज, आरव, अक्षरा,आयुष, रिधित, पायल, कात्यायनी, रिद्धिमा, वैष्णवी, गुंजन, रमना, आर्यन, तन्मय, ऋषित हीर, अपर्णा उपाध्य, सेजल, अभिनव,रोहित,कशिश, अंश, आर्यन, आदर्श,शिवांश,आदित्य, एंजेल, विजयलक्ष्मी, अर्शिया, पारुल, शिवांग,अक्षर, मिताली, प्रिया, शुभम, अर्चिता, सारिका, आशीष, आकाश आदि बच्चों को शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और सम्मानित किया गया। साथ ही साल भर विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। सत्र 2022-23 में कल्पना चावला सदन द्वारा साल भर उत्कृष्ट प्रदर्शन व ज्यादातर गतिविधियों में प्रथम स्थान पर रहने के कारण बेस्ट हाउस ट्रॉफी से नवाजा गया।