(सूभाष चंदेल)- राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक विद्यालय में माकडी के सेवानिवृत्त कैपटन ओंकार सिंह चंदेल ने पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विधालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया.
विधालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में कैप्टन ओंकार सिंह चंदेल ने कहा कि वच्चो में सर्वागीण विकास करना ही स्कूलों का लक्ष्य है.
उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा नशे की दलदल में फंसता जा रहा है उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि सभी विद्यार्थी नशे से दूर रहकर पढ़ाई और खेलों में विशेष ध्यान देकर अपना भविष्य सुधारें.
और उन्होंने अभिभावकों से भी बच्चों की पढाई कीओर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया.
उन्होंने कहा कि हमारे विधालय से कई बच्चे अपनी पढ़ाई का लोहा मनवा कर अलग अलग क्षेत्रो में ऊंचे स्थान पर पहुंचकर अपनी सेवाएं देकर विधालय का नाम रोशन किया है.
विधालय के इस सालाना समारोह में अलग अलग क्षेत्रो में अपना नाम कमाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया .
इससे पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा दिप प्रज्ज्वलित करके किया गया.
कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने अलग अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर स्कूली बच्चों को कैपटन ओंकार सिंह चंदेल ने अपनी ऐच्छिक निधि से 5100 सौ रुपये देने की घोषणा की .
विधालय के प्रधानाचार्य ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के समस्त स्टाफ और अभिभावकों का आभार जताया.
इस मौके पर , स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान राकेश कुमार एसएमसी के सदस्य अभिभावकों ,सहित कई गणमान्य , व्यक्ति मौजूद थे.