सरकाघाट। उपमंडल सरकाघाट की नगर परिषद के बैहड़ वार्ड में मुख्य डाकघर के नीचे सड़क किनारे बने हुए कुएं में देर रात एक प्रवासी व्यक्ति जो सरकाघाट बस स्टैंड पर पॉपकॉर्न बेचता था अचानक पैर फिसलने से डूब कर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, संतोष कुमार पुत्र बहादुर सिंह आयु 50 साल गांव नगला अहीर, डाकघर बरवाना, तहसील हाथरस जैक्सन उत्तर प्रदेश देर रात रोजमर्रा की तरह बस स्टैंड पर पॉपकॉर्न बेच कर आ रहा था और जब वह मुख्य डाकघर के नीचे गांव के लिए बनी हुई सड़क पर जा रहा था कि अचानक ही उसका पैर फिसलने से वह साथ लगते गहरे पानी के कुएं में गिर गया जहां उसकी मौत हो गई।
संतोष कुमार जब देर तक अपने क्वाटर में नहीं पंहुचा तो उसके साथ रह रहे उसके साथी उसकी तलाश करने निकले। जब वे कुएं के पास पहुंचे तो उन्होंने उसे पानी में डूबे हुए देखा। उन्होंने उसके कपड़े उतार कर और कपड़े पहनाए और नागरिक अस्पताल सरकाघाट ले गए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के डाक्टर ने पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया और पुलिस ने अस्पताल में आकर शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके स्वजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।