सुखना लेक में दिखने लगे माइग्रेटरी बर्डस….सर्दियां शुरू होते ही दिखने लगते हैं यह माइग्रेटरी बर्डस…काफी संख्या में माइग्रेटरी बर्डस पहुंचे सुखना लेक
सर्दियां बढ़ते ही सुखना लेक में माइग्रेटरी बर्डस की तादाद भी बढ़ने लगती है। इन दिनों सुखना लेक में आपको काफी संख्या में माइग्रेटरी बर्डस दिखने लगे हैं जो टूरिस्ट और रोजाना सुखना लेक घूमने आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। सुखना लेक पर इन माइग्रेटरी बर्डस की फोटो खिंचना चाहता है और हर कोई इन्हें देखना चाहता है।
लेक पर चहचहाहट हर किसी के दिल को सुकुन देती है। वन विभाग के चीफ कंजर्वेटर देवेंद्र दलाई की मानें तो आने वाले दिनों में सुखना लेक में माइग्रेटरी बर्डस और तादाद में देखने को मिलेंगें। सर्दियां बढ़ते ही सुखना लेक में यह माईग्रेटरी बर्डस देखे जाते हैं। माइग्रेटरी बर्डस की काफी वैरायटी देखने को मिलेगी।
गौरतलब है कि माईग्रेटरी बर्डस के आने से सुखना लेक पर रौनक भी बढने लगती है। और काफी संख्या में टूरिस्ट और स्कूल के बच्चे भी इन माइग्रेटरी बर्डस को देखने पहुंचते हैं।