(मुकेश राजपूत)- सम्मान समारोह कार्यक्रम में परिवार के उन प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया जो अपने अथक प्रयास से जीवन में कामयाब हुए हैं देश और शहर का नाम रोशन किया है इनमें खेल पढ़ाई व ऊंचे पदों पर कामयाबी हासिल करने वाले बच्चे शामिल हुए ।
वही रविंदर फौजदार की माने तो बल्लभगढ़ परिवार सदस्य के द्वारा यह कार्यक्रम किया गया। बल्लभगढ़ के कुछ बच्चे ऐसे है सरकारी जॉब में अच्छी उपलब्धियां पाई है उनमें दो बच्चे लेफ्टिनेंट लगे हैं,उनके मान-सम्मान में यह कार्यक्रम किया गया है और आने वाले बच्चों इस तरह का प्रभाव पढ़ें और अच्छी उपलब्धियां पाए।