छोटे साहिबजादे वेलफेयर सोसाइटी झीडीवाला की ओर से पीजीआई के लिए आज दूध ब्रेड की लंगर सेवा भेजी गई,इस मौके पर नालागढ़ के विधायक के.एल ठाकुर अपने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत कर लंगर सेवा की गाड़ी को रवाना किया गया।
विधायक के एल ठाकुर ने बताया कि छोटे साहबजादे वेलफेयर सोसाइटी की ओर से काफी समय पहले से पीजीआई चंडीगढ़ में लंगर सेवा शुरू की गई थी जिसके बाद करोना काल के चलते यह सेवा बंद कर दी गई और आज से फिर इस लंगर सेवा को शुरू कर दिया गया है सोसायटी की ओर से यह एक अच्छी पहल है इसमें सब को बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए।
सोसायटी के प्रधान नरेंद्र सिंह ने बताया कि यह लंगर सेवा कोरोना में बंद कर दी गई थी जिसके बाद अब दोबारा से इसे शुरू कर दिया गया है हर महीने छोटे साहिबजादे वेलफेयर सोसाइटी की ओर से दूध ब्रेड लंगर सेवा पहले की तरह भेजी जाएगी।