Breaking News

यमुनानगर में मकान की छत से दूध टपकने लगा

 यमुनानगर के प्रताप नगर एरिया के गांव तिमहो  में मकान की छत से दूध टपकने  का वाक्या सामने आया है ।दूध टपकने की बात सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंच गए। लोगों में इस बात को जानने के लिए उत्सुकता बनी हुई है की ये कैसे हो रहा है।गांव के लोगों ने बताया कि रुल्दा राम  के मकान की छत से दूध टपकता हुआ दिखाई दिया ।जिस जगह पर दूध टपक रहा था वहां पर गाय के बछड़े बंधे हुए थे। और उनके सिर पर बूंदे टपक रही थी ।जब आसपास के लोगों ने देखा कि बछड़ा बार-बार हो सिर क्यों हिला रहा है तब उन्होंने सोचा कि शायद कोई दिक्कत है ।जब आस पास आकर देखा तो बछड़े का  पूरा सिर दूध से भीगा हुआ था ।जब उन्होंने इधर उधर और ध्यान देखा तो कुछ नही दिखा लेकिन जब  ऊपर की ओर देखा तो छत के एक कोने से दूर तक रहा था ।पहले लोगों ने सोचा कि किसी ने शायद छत पर दूध डाल दिया होगा जिसकी वजह से नीचे रिसाव हो रहा है। लेकिन जब ऊपर जाकर देखा तो किसी प्रकार का कोई निशान नहीं था न ही ऊपर दूध गिरा हुआ था।लेकिन छत से दूध लगातार टपक रहा था ।लोगों ने बर्तन लाकर भी दूध की बूंदों को इकट्ठा किया ।और कईयों ने तो इसका स्वाद चखा उनका कहना है कि यह बिल्कुल दूध की तरह मीठा लग रहा था ।कुछ लोग इसे चमत्कार मान रहे थे 

About ANV News

Check Also

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने दी भावभीनी विदाई

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह के साथ मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को स्थानीय लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share