Breaking News

संगड़ाह की 3 Limestone Mines पर मनाया गया खान पर्यावरण एवं खनिज सुरक्षा सप्ताह

उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली 3 Limestone Mines पर गुरुवार को 31वां खान पर्यावरण एवं खनिज सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। संगड़ाह कस्बे के साथ लगती वालिया चूना खदान पर सांस्कृतिक दल सैंज के कलाकारों द्वारा सिरमौर लोक गीतों व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एक ओर जहां पर्यावरण व खनिज संरक्षण का संदेश कारगर ढंग से दिया गया, वहीं मजदूरों का मनोरंजन भी किया गया। खान सुरक्षा विभाग की टीम के संयोजक संजीव प्रसाद व सदस्य केएन पाठक तथा डीके सिन्हा ने भी मजदूरों व खान संचालकों को पर्यावरण संरक्षण तथा खनिज संपदा के वैज्ञानिक दोहन व सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। Mining Engineer DK सिन्हा ने बताया कि, गत वर्ष संगड़ाह माइन को पर्यावरण एवं खनिज सुरक्षा के लिए चंडीगढ़ जोन में 1st Prize मिला था। 45 साल से चल रही Sangrah Mine के अलावा खान ब्यूरो टीम द्वारा क्षेत्र की दुर्गा चूना माइन व हिमालयन Limestone Mines का भी निरीक्षण किया गया, हालांकि इन चूना खदानों पर जागरूकता कार्यक्रम नहीं हुए। 12 से 18 मार्च तक चलने वाले खान पर्यावरण एवं खनिज सुरक्षा सप्ताह के तहत कल शुक्रवार को उपमंडल संगड़ाह की भूतमढ़ी व भड़वाना में मौजूद चूना खदानों पर पर्यावरण एवं खनिज सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा

About ANV News

Check Also

लोकतंत्र रेस्ट इन पीस हो गया संदीप सांख्यान

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share