Breaking News

माइनिंग विभाग ने खनन सामग्री लेकर जा रहे टिप्परों को रोक धर्मकांटा पर जांचा सामग्री का वजन

नालागढ़ के पंजैहरा क्षेत्र में अवैध माईनिंग को रोकने के लिए माइनिंग विभाग पूरी तरह से सख्त चल रहा है। शनिवार को माइनिंग विभागनालागढ़ की टीम ने औचक नाकाबंदी करते हुए खनन सामग्री लेकर आ रहे टिप्परों को रोकते हुए जरूरी दस्तावेज खंगालते हुए धर्म कांटा से माल का वजन किया गया। यह कार्रवाई माइनिंग इंस्पेक्टर निशांत शर्मा की अगुवाई टीम ने की। टीम ने दर्जनों टिप्परों को रोका जो कि प्राईवेट व लीज भूमि से खनन सामग्री लेकर जा रहे थे लेकिन कोई भी गाड़ी अवैध रूप से खनन

सामग्री व तय मात्रा से अधिक माल लेकर नही पाई गई। लेकिन विभाग की औचक कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा है। जानकारी के अनुसार टीम ने पंजैहरा में धर्मकांटा के समीप नाकाबंदी करते हुए टिप्परों को रोका और धर्मकांटा पर सामग्री की मात्रा जांची। विभाग के पास शिकायत पहुंची थी कि

खनन सामग्री तय सीमा से अधिक ले जाई जा रही है लेकिन मौके पर किसी तरह का खामियां नही पाई गई। गौरतलब रहे कि पिछले करीब दो माह से अवैध पंजैहरा व आस पास के एरिया में अवैध माइनिंग पर सख्ती बरतने के बाद माफियाओं में हड़कंप मचा है। विभाग की ओर से अधिकतम चोर रास्तों को बंद करवा दिया है ताकि अवैध माइनिंग को रोका जा सके और विभाग माइनिंग रोकने में सफल भी हुआ

है।

माइनिंग इंस्पेक्टर निशांत शर्मा ने बताया कि अवैध माईनिंग पर सख्ती बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि पूरी टीम के सहयोग से अवैध माइनिंग को

रोकने में सफल हुए है। उन्होंने कहा कि पंजैहरा में नाकाबंदी की गई थी और प्राईवेट व लीज भूमि से आ रही गाड़ियों को रोकते हुए दस्तावेज जांचे और

टिप्परों में ले जाई जा रही सामग्री का धर्मकांटा पर वजन किया गया लेकिन कोई भी वाहन तय अवधि से ज्यादा सामग्री लेता नही पाया गया। उन्होंने कहा

कि विभाग अपनी कार्रवाई में जुटा हुआ है।

About ANV News

Check Also

जंगम द्वारा शिव विवाह स्तुति का ज्ञान पूरे क्षेत्र में गुणगान करते हैं

हिमाचल प्रदेशदेवों की भूमि मानी जाती हैं जहां पर प्रत्येक जिले व कस्बे में हैअधिकतर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share