हिमाचल : सीपीएस व दून विधायक राम कुमार चौधरी ने बुधवार को हांडाकुंडी स्थित सरसा नदी का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि हांडाकुडी का एक बदमाश हथियार व बंदूक़ की नोक पर सरेआम अवैध माइनिंग कर रहा है बीते दिनों भी उस बदमाश ने लोगों के साथ मारपीट भी की थी और व बदमाश पर पहले से ही क्रिमिनल केस में ज़मानत पर चल रहा है। राम कुमार ने कहा कि एरिया में भारी भरकम माइनिंग की गई है जिससे आईपीएच व लोनिवि को भारी नुक़सान हुआ है। (Baddi News)
इसी संबंध में संयुक्त विभागों की टीम के साथ आज मैके का निरीक्षण करते हुए आरोपी के खिलाफ सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ एक ओर एफआईआर करवाई जाएगी ताकि उसकी ज़मानत को रद्द करते हुए जेल में भेजा जा सके। वहीं एसडीएम कार्यालय नालागढ़ मेँ भी सीपीएस ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ अवैध माईनिंग को रोकने को लेकर बैठक की। उन्होंने खनन विभाग के जिला अधिकारी दिनेश कुमार को भी उक्त आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मौक़े पर एएसपी व डीएसपी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। (Baddi News)