
आज हरियाणा शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने यमुनानगर रोडवेज बस संस्थान को मिली 50 नई बसों को उद्घाटन कर रवाना किया उन्होंने आज सबसे पहले मेला त्रिलोकपुर के लिए रवाना किया जिसमें यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने

नारियल को हिन्दू रीति अनुसार बस टायर के नीचे रखकर बस को रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने यमुनानगर निवासियों को जल्द ही श्री खाटू श्याम जी और माता वैष्णव देवी के दर्शनों के लिए भी बस सर्विस शुरू कर रोडवेज प्रबन्धक को कहा ताकि यमुनानगर के श्रद्धालु भी सीधे इन दोनों तीर्थो के दर्शन कर सके
