Breaking News

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंची

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि कलायत विधानसभा की जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी और वायदों को पूरा करने में वो कोई कसर नहीं छोडेंगी। उनसे पहले के जनप्रतिनिधियों ने इलाके की भलाई के लिए काम क्यों नहीं किया, इस पर चर्चा करने से ज्यादा उनके लिए महत्वपूर्ण है कि इलाके की समस्याओं का वो स्थाई समाधान करें।

          राज्यमंत्री कमलेश ढांडा रविवार को कलायत विधानसभा के विभिन्न गांवों में 12 करोड 48 लाख रूपए की राशि की विकास परियोजनाओं की आधारशिला व शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंची थी। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा गांव खेडी शेरू में 122 लाख रूपए से खेडी शेरू से कैथल-राजौंद रोड, 110 लाख रूपए से खेडी शेरू से सिसला चैक व 132 लाख रूपए से हरसोला से सेगा-सिसमौर मार्ग की स्पेशल रिपेयर का शिलान्यास किया। यही नहीं सौंगल में 221 लाख रूपए से सौंगल से देबवन संपर्क मार्ग, बीर बांगडा में 111 लाख रूपए से बीर बांगडा से राजौंद-कैथल रोड, सौंगरी में॒ 210 लाख रूपए से सौंगरी से तारागढ़ संपर्क मार्ग व कसान में 152 लाख रूपए से कसान से किछाना संपर्क मार्ग की स्पेशल रिपेयर का शिलान्यास किया। इसके साथ-साथ गांव नरवल में 95 लाख 15 हजार रूपए की राशि से जलघर जीर्णोद्धार व गांव माजरा रोहेड़ा में 95 लाख रूपए से जलघर के हुए जीर्णोद्धार का उद्घाटन किया।

          महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व की सरकार में कलायत विधानसभा में विकास परियोजनाओं से आमजन की सुविधा में इजाफा किया जा रहा है। भेदभाव रहित और सबके विकास की भावना के साथ हर वर्ग का ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कलायत की जनता से सीधा नाता होने के कारण वह बखूबी उनकी परेशानियों को समझती हैं और उनके स्थाई समाधान के लिए निंरतर काम कर रही हैं। इलाके में आमजन को बेहतर आवागमन की सुविधा मिले, इसके लिए सडकों के निर्माण में तेजी लाई जा रही है। किसानों को सिंचाई के लिए पानी की बेहतर व्यवस्था मिले, इसके लिए बढ़सीकरी माइनर व रोहेडा माइनर का काम तेजी से पूरा हो रहा है, जबकि जाखौली डिस्ट्रीब्यूटरी व राजौंद डिस्ट्रीब्यूटरी के जीर्णोद्धार को मंजूरी मिल चुकी है। हलके के 66 गांवों और राजौंद, कलायत पालिका इलाके में पीने के पानी व गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था को सही करने के लिए भी कलायत हलके में 200 करोड रूपए की परियोजनाओं को सिरे चढ़ाया जा रहा है।

          राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि आज अपनी राजनीतिक जरूरत पूरी करने के लोभ में कुछ लोग कलायत की चिंता करने का नाटक करते हैं। आज उन्हें कलायत में समस्याएं नजर आने लगी हैं, लेकिन ऐसे लोग मौका मिलने पर अपनी जिम्मेदारी भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि आज की जनता जागरूक है और वह देख रही है कि उनकी समस्याओं के स्थाई समाधान का जो बीड़ा हमने उठाया है, उसके लिए हम दिनरात मेहनत कर रहे हैं। विभिन्न गांवों में पहुंचने पर राज्यमंत्री कमलेश ढांडा का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

ReplyReply allForward

About ANV News

Check Also

कांग्रेस सरकार ने किया कुप्रबंधन अब केंद्र सरकार को ठहरा रही दोषी

शिमला, भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व चेयरमैन बलदेव तोमर ने कहा कि भाजपा का मानना है …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share