वही यमुनानगर जिला प्रशासन के सभी अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद रहे इस दौरान जहां फरियादी मंन्त्री के आगे भावुक होते नजर आए तो एक बुजुर्ग महिला रोते हुए अधिकारियों पर सही बर्ताव ना करने की बात कही।जिसके बाद राज्य मंत्री ने बैठक में जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतकर्ताओं के साथ सही बर्ताव किया जाए और कोई भी प्रार्थी अपनी शिकायत लेकर किसी विभाग में आता है तो उसकी शिकायत को सुना जाए और उस पर कार्रवाई की जाए।
यमुनानगर आज कष्ट निवारण समिति की बैठक में 19 मामले सामने आए जिसमें से 15 को मौके पर निपटा दिया गया तो वही चार मामले पेंडिंग हैं। राज्य मंत्री कमलेश ढांढा ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के हितों के लिए काम कर रही है ।और आज इस बैठक में जमीन विवाद ,नगर निगम ,पुलिस और अन्य कई विभागों से जुड़े हुए मामले उनके सामने आए थे जिन्हें मौके पर ही निपटा दिया गया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि विभागों में आने वाले सभी लोगो कि शिकायत को सुना जाए और उस पर कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारी सभी के साथ अच्छा बर्ताव करें।एक तो शिकायत कर्ता पहले ही दुःखी होता है और उसकी बात सही से न सुनने पर उसे और परेशान होना पड़ता है।