(राकेश)- महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव-किसान को मजबूत करने के लक्ष्य के साथ बजट पेश किया है। उन्होंने कहा कि इस साल न केवल ग्रामीण विकास को रफ्तार दी जाएगी, बल्कि किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।
रविवार को अपने आवास पर राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने जन समस्याएं सुनी व अधिकारियों को उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि पंचायतों में विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए बजट में 70 प्रतिशत की बढोतरी की गई है। यही नहीं एक हजार गांवों में ई पुस्तकालय स्थापित करने, एक हजार पार्क व व्यायामशाला स्थापित करने, 468 ग्राम पंचायत भवनों में जिम व 780 महिला संस्कृति केंद्र स्थापित करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में सर्वांगीण विकास का लक्ष्य रखा गया है।