Tuesday , September 17 2024

Panipat Crime News: PUBG खेलने के लिए फ़ोन न देने पर नाबालिक ने की दोस्त की हत्या, बिना हाथो मिला शव

हरियाणा के पानीपत जिले से एक बेहद चौका देने वाली घटना सामने आई हैं। जहा एक 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले सौरभ नाम के छात्र की उसी के एक 13 वर्षीय दोस्त ने हत्या कर दी। अगर आप हत्या की वजह जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे। दरअसल, सौरभ अपने मोबाइल में पबजी गेम खेल रहा था। उसी दौरान उसके एक दोस्त ने गेम खेलने के लिए मोबाइल मांगा। तो सौरभ ने मोबाइल देने से मना कर दिया, जिस पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले दोस्त ने सौरभ का गला घोंट घोटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह डर से वो वहां से भाग निकला।

मृतक सौरभ का शव चार दिन बाद गुरुवार को गन्ने के खेत में मिला, जो बेहद सड़ी-गली हालत में था। उसके दोनों हाथ नहीं थे, वहीं उसका एक पैर भी आधा कटा हुआ था. उसके बाल भी उखाड़े गए थे. शव के साथ इतनी क्रूरता देख परिजनों ने तांत्रिक विद्या के चलते हत्या करने का आरोप लगाया। लेकिन, संभावना ये भी जताई जा रही है कि शव को कुत्तों ने नोंचा हो। हालांकि, इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही हैं।

मृतक नाबालिक बच्चे के पिता राजपाल ने बताया कि सौरभ उनका इकलौता बेटा था, जो गांव के ही एक सरकारी स्कूल में पढ़ता था। 1 अक्टूबर को जब वे घर आया तो उसका बेटा घर पर नहीं मिला। जिसके बाद बच्चे के परिजनों द्वारा उसकी तलाश शुरू की गई और आसपास के लोगों से जानकारी ली गई, लेकिन सौरभ का कहीं भी कुछ अता-पता नहीं चल पाया। इसके बाद CCTV फुटेज खंगाली गई, जिसमें सौरभ सुबह 11 बजकर 55 मिनट के करीब उसी के स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिक के साथ जाता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद उन्हें बबैल गांव में पीर के पास लगे कैमरे में करीब 12 बजकर 44 मिनट पर देखा गया। वो रात को ही आरोपी नाबालिक के घर अपने बेटे के बारे में पूछने के लिए गए, लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। हालांकि, पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी हैं।

About admin

Check Also

दिल्ली मेट्रो में क्यों तैनात किए गए सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी?

दिल्ली मेट्रों में हर दिन चोरी और पॉकेटमारी समेत कई तरह की घटनाएं रोजाना होती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *