Breaking News

फर्जी एक्सीडेंट की कहानी रचकर नकदी की हेराफेरी 

फर्जी एक्सीडेंट की कहानी रचकर नकदी की हेराफेरी करने के मामले में जिला पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 1 आरोपी को काबू करके उसके कब्जे से 15 लाख रुपए नकदी बरामद की 

 एसपी मकसूद अहमद ने उक्त  खुलासा प्रेस वार्ता के माध्यम से करते हुए बताया कि म.न.117 सनसिटी कैथल निवासी प्रदीप सिंगला द्वारा दी गई शिकायत अनुसार वह सुगम स्वच्छता निगम प्राइवेट लिमिटेड मे operation and Liaisoning मैनेजर के तौर पर कैथल व कुरुक्षेत्र में कार्यरत है। 

जो उसने गुहणा गांव के सोनू को बतौर ड्राइवर रखा हुआ है। 9 फरवरी को उसने अपने ड्राइवर सोनू को भिवानी से कैश लाने के लिए उसकी स्विफ्ट डिजायर गाडी में भिवानी भेजा था। शिकायतकर्ता अनुसार जो उसका ड्राइवर सोनू भिवानी से 15 लाख रुपए नकदी लेकर कैथल आ रहा था। जो उसने सोनू के पास फोन किया तो किसी अज्ञात व्यक्ति से उसकी फोन पर बात हुई और उसने बताया कि हाईवे पर ग्योंग गांव के पास गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है जिसमें ड्राइवर को चोटे आई है।

 एसपी ने बताया कि जो उसने वहां पहुंच कर देखा तो गाडी दुर्घटना ग्रस्त हो चुकी थी तथा ड्राइवर को भी चोटे लगी थी तथा गाडी से नकदी भी गायब थी। जो शिकायतकर्ता ने सोनू को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवा दिया। 11 फरवरी को सोनू उपरोक्त को अस्पताल से छुट्टी मिलने उपरांत उसने नकदी बारे बातचीत की तो सोनू ने बताया कि एक्सीडेंट के समय नकदी गाड़ी में ही थी। जो उसके 15 लाख रुपए चोरी हो चुके थे। जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया था। एसपी ने बताया कि मामले की सज्ञींनता को देखते हुए मामले की जांच सीआईए-1 के सुपुर्द की गई थी। जो सीआईए-1 प्रभारी एसआई रमेशचंद्र की अगुवाई में मामले की जांच एएसआई रणदीप सिंह की टीम द्वारा हर एंगल से की गई। 

पुलिस द्वारा तत्परता से की गई हर एंगल पर जांच दौरान शक की सुई ड्राइवर सोनू पर टिक गई। जो एएसआई रणदीप सिंह द्वारा आरोपी सोनू को काबू करके की गई पूछताछ दौरान सोनू ने उक्त वारदात को अंजाम देना कबूल किया। एसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया कि सोनू काफी समय से प्रदीप सिंगला के लिए काम कर रहा था तथा नकदी लाने व ले जाने इत्यादि का काम वही करता था। जो उसके मन में पैसे हड़पने का लालच आ गया था। जो उसने पैसे हड़पने के लिए अपने जीजा भूषण निवासी मानस के साथ मिल कर अपने मालिक प्रदीप सिंगला के पैसे हपडने की योजना बनाई। 

एसपी ने बताया कि योजना के मुताबिक 9 फरवरी को वह 15 लाख रुपए लेकर आ रहा था तो उसने अपने जीजा भूषण को पूंडरी बुला लिया और 15 लाख रुपए नकदी उसको दे दी और योजना के अनुसार उसने तरीके से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को एनएच-152 ग्योंग गांव के पास गड्ढे में उतार कर उसको एक्सीडेंट का रुप दे दिया। एसपी ने बताया कि 15 लाख रुपए पुलिस द्वारा बरामद किए गए है। आरोपी सोनू  को न्यायालय में पेश किया गया , और जेल भेज दिया

जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है तथा मामले का दूसरा आरोपी भूषण भी जल्द पुलिस गिरफ्त में होगा।

About sash

Check Also

भूख हड़ताल पर बैठे 11 सफाई कर्मचारी

चरखी दादरी। नगर पालिका कर्मचारी संघ के आह्वान पर सफाई कर्मचारियों ने एक बार फिर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share