परविंदर पानी के प्लांट पर बैठा हुआ था कुछ बदमाश प्लांट पर आए और मुझसे पूछा कि परविंदर कौन है मैंने बोला परविंदर मैं हूं तो मुझ पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया फिर मुझ को बाहर ले गए वाह और बदमाशों ने मुझे बुरी तरह मारना पीटना शुरू कर दिया। आसपास लोगों ने शोर मचाया बदमाश वहां से भाग गए। 112 पुलिस को सूचना दी गई मुझे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में लेकर गए। पुलिस को शिकायत दे दी है।
परविंदर नाम का व्यक्ति शाम को इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में लाए गए थे जो बताया जा रहा है कि कुछ बदमाशों ने उन्हें लाठी-डंडों से हमला किया है और उनके शरीर पर डंडों के निशान भी है। और सिर में भी इनके चोट आई है अभी फिलहाल इनकी पहले से तबीयत ठीक है और इनके शरीर में गुम चोट भी आई है।
वही पीड़ित की पत्नी की माने तो मेरे पति का फोन आया था कि मेरे साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट की है।इसकी शिकायत हम ने पुलिस को दे दी गई है।