उस से भी दुखद बात ये है कि दुकानों को आग लगने की खबर से दुकान मालिक को हार्ट अटैक आया और वो चल बसा ..
पुलिस में शिकायत है , आग लगाने वाला दुकान के पीछे से आया और आग लगाने के लिए डीजल का प्रयोग किया गया । दुकान के मालिकों को शक है कि ये आग गगरेट के ही किसी व्यक्ति ने लगाई है , पुलिस मामलें की जांच कर रही है , ठीक वैसी ही जांच होगी जैसे गगरेट में एक वृद्धा की दुकान जेसीबी से तोड़ दी थी और पुलिस ने मामलें में लीपापोती कर दी , ये जांच भी उसी दिशा में जाएगी ,खैर दुकान मालिक के परिवार के लोगों को इंसाफ मिले।
