Breaking News
Himachal News

Himachal: बद्दी-नालागढ़ मार्ग पर स्थित ICICI के एटीएम से कैश बॉक्स ले उड़े शातिर

बीबीएन में जिला पुलिस बद्दी क्राइम कंट्रोल करने को लेकर चाहे जो भी वादे करती हो, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि बीबीएन में क्राइम कंट्रोल होने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है। इसकी एक जीती जागती मिशाल बद्दी नालागढ़ रोड पर स्थित आइसीआइसीआइ (ICICI) ब्रांच नजदीक बाईपास मे आइसीआइसीआइ बैंक में लगे एटीएम मशीन को काट कर कैश बॉक्स को ले उड़े शातिर।

देर रात शातिरों ने पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरा पर ब्लैक स्प्रे मारी उसके बाद तीन मशीनों में से बीच की मशीन का दरवाजा तोड़कर कैश बॉक्स चोरी कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही बद्दी पुलिस के थाना प्रभारी राकेश राय व डीएसपी प्रिंयक गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एटीएम मशीन का जायजा लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, एसपीएस सिक्योरिटी के गार्ड ने पुलिस को बताया कि बद्दी नालागढ़ नजदीक बाईपास रोड के किनारे लगे एटीएम से कैश बॉक्स चोरी हो गया है। गार्ड ने बताया कि इसके सुपरवाइजर संजय चौहान ने फोन करके उसे बताया की एटीएम मशीन को काट दिया गया है। इसके बाद गार्ड एटीएम पर पहुंचा तो देखा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम काटकर कैश बॉक्स सहित कैश गायब है। जिसके बाद गार्ड ने सूचना पुलिस व बैंक प्रबंधक को दी गई। उसके बाद पुलिस द्वारा वहां लगे सीसीटीवी, डंप डाटा को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है। वहीं सूत्रों की माने तो एटीएम मशीन में तकरीबन 16 से 17 लाख रुपए कैश था और यह घटना सोमवार रात 1 से 2:00 बजे के बीच घटित हुई है। वही पर विधानसभा सत्र के चलते पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है।

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: संधोल में 14 वें दिन भी जारी रही महिलाओं की हड़ताल

सरकाघाट। पिछले 14 दिन से स्वास्थ्य सेवाओं व रुके पड़े विकास कार्यों को लेकर धरना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share