Breaking News

मिस नवी मुम्बई

(कमलेश भारतीय)……

हाल ही में मिस नवी मुम्बई 2023 चुनी गयी हिमाचल के शिमला की निवासी ने कहा कि यह बचपन से ही मेरा यह सपना था ! मूल रूप से शिमला निवासी रवितनया का जन्म अपने ननिहाल मंडी में हुआ । पढाई लिखाई शिमला में हुई । सेंट बीड्स से ग्रेजुएशन की और आजकल एमबीए कर रही है । कुछ साल पहले शिमला जाने पर कंचन शर्मा ने अपने घर आमंत्रित किया था तब रवितनया प्लस टू की छात्रा थी । अब उसे मिस नवी मुम्बई बनती देख खुशी हुई । इनके पापा प्रमोद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में प्राध्यापक हैं और मां कंचन भी एंजिनीर हैं । दोनों लेखक हैं । रवितनया का छोटा भाई भी लेखक है जिसने 11 वर्ष की उम्र में किताब लिख डाली। रवितनया ने चेल्सी स्कूल, लौरेतो कान्वेंट ताराहौल स्कूल से प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त की।
-यह शौक कब से ?
-चार साल की थी जब से यह पैशन मन में था ।

-स्कूल काॅलेज में क्या क्या गतिविधियां रहीं ?
-भाषण , ऐक्टिंग व ड्रामा, नृत्य, पेंटिग और फोटोग्राफी के साथ साथ लेखन भी ।

-इनमें कोई पुरस्कार ?
-अनेक पुरस्कार । हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर , प्रेम कुमार धूमल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भी सम्मानित किया ।

-कैसा लगा यह सम्मान ?

बहुत ही गौरांतिव महसूस कर राही हूँ।

-कितनी प्रतिभागी थीं ?
-पहले दौर में अनेक । फिर आखिरी राउंड में चौदह ।

-पहले भी किसी ऐसी प्रतियोगिता में भाग लिया ?
-जी । सन् 2020 में मिस हिमाचल में फर्स्ट रनर अप रही ।

-फिल्मों में काम करोगी ?
-ऑफर्स देखकर सोच विचार करूँगी।

-और क्या क्या शौक ?
-लेखिका हूं । मेरी दो किताबें हैं । गिटार भी बजाती हूं ।

-कौन है आइकॉन ?
-मां कंचन शर्मा तो हैं ही और प्रियंका चोपड़ा एक्ट्रेस भी ।

क्या लक्ष्य है ?
-नारी शिक्षा और उनके अधिकार पर काम कर सकूं !
हमारी शुभकामनाएं ।

About ANV News

Check Also

हरियाणा में करंट लगते ही जलने लगा मजदूर हुई दर्दनाक मौत

यमुनानगर के खजूरी रोड पर प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने वाला जसलीन अली लेबर क्वार्टर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share