Monday , November 4 2024
Breaking News

‘लापता लेडीज’ की ऑस्कर 2025 में हुई एंट्री

Oscars 2025: किरण राव निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज’ की ऑस्कर 2025 में ऑफिशियल एंट्री हो गई हैं. इसकी घोषणा चेन्नई में हुए एक कार्यक्रम में, द फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने की है. 97वें अकादमी पुरस्कारों के लिए लापता लेडीज को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी के लिए नॉमिनेट किया गया है.

‘लापता लेडीज’ का निर्देशन किरण राव ने और इसका निर्माण आमिर खान ने किया था. फिल्म में प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल ने अभिनय किया है. रवि किशन और छाया कदम ने भी फिल्म में अहम रोल निभाया था. इस साल की शुरुआत में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने एक कल्ट का दर्जा हासिल कर लिया है.

एनिमल, हनुमैन, कल्कि 2898 एडी, महाराजा, जोरम, श्रीकांत,  मैदान, सैम बहादुर, आदुजिविथम, आर्टिकल 370 सहित 29 फिल्मों को भारत की ओर से ऑस्कर के लिए नॊमिनेट करने के लिए आवेदन मिले थे, जिनमें से ‘लापता लेडीज’ को भारत की ओर से इस साल ऑस्कर नामांकन के लिए चुना गया है.

पिछले हफ्ते पीटीआई से बात करते हुए किरण राव ने कहा था, ”अगर यह (ऑस्कर में) जाती तो मेरा सपना पूरा हो जाता. लेकिन यह एक प्रक्रिया है, और मुझे उम्मीद है कि इस पर (लापता लेडीज़) विचार किया जाएगा. मुझे यकीन है कि सर्वश्रेष्ठ फिल्म जाएगी, चाहे वे चीजों की योजना में जिसे भी चुनें.”

लापता लेडीज दर्शकों को 2001 में ग्रामीण भारत में वापस ले जाती है. इसकी कहानी दो दुल्हनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी ट्रेन यात्रा के दौरान अदला-बदली हो जाती है. उतार-चढ़ाव से भरी यात्रा तब शुरू होती है जब उनके पति असली दुल्हन की तलाश शुरू करते हैं.

आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित, लापता लेडीज़ से धोबी घाट के बाद किरण राव ने निर्देशन में वापसी की है.  वहीं थिएट्रिकल रिलीज से पहले, फिल्म को 2023 में प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में प्रदर्शित किया गया था, इसे फेस्टिवल में मौजूद दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन मिला था.

‘लापता लेडीज’1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की शुरुआत को कुछ खास नहीं रही और इसने सिर्फ 75 लाख से ओपनिंग की थी. लेकिन फिर पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की बदौलत फिल्म ने बॉस ऑफिस पर पकड़ मजबूत कर ली थी. इस फिल्म ने सिनेमाघरों में 50 दिनो के फीतर 17.31 करोड़ की कलेक्शन किया. ये फिल्म ओटीटी पर भी मौजूद है. नए कलाकारों वाली यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है.

About Ritik Thakur

Check Also

IPL 2025: CSK की रिटेंशन लिस्ट में कौन-कौन?

CSK Retention List IPL 2025: जैसे-जैसे आईपीएल रिटेंशन लिस्ट जारी करने की लास्ट डेट नजदीक आ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *