Mithun Chakraborty Dadasaheb Phalke Award: हाल ही में हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड दिए जाने की घोषणा की गई है. उन्हें ये अवॉर्ड भारतीय सिनेमा में उनके अहम योगदान के लिए दिया जाएगा. अवॉर्ड 8 अक्टूबर को दिया जाएगा. इसकी जानकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर दी है. उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स की भी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. इसके लिए फैंस भी अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, ‘ये घोषणा करते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए पुरस्कार देने का फैसला किया है. 8 अक्टूबर को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में ये अवॉर्ड उनको दिया जाएगा’.