मनाली : हामटा क्षेत्र में जाने को लेकर ग्रामीणों व परियोजना के बीच हुए मतभेद को आज विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने दूर कर दिया। रविवार को प्रीणी के पूर्व वार्ड पंच गोपाल नेगी परियोजना के विरोध में सड़क पर बैठ गए थे। उनका आरोप था कि परियोजना प्रबंधन उन्हें उनकी जमीन में जाने को रोकते हैं। भवन निर्माण लेकर जाने वाले वाहनों को भी जाने नहीं देते हैं। गोपाल के समर्थन में पूर्व जिला परिषद सदस्य चन्द्र किरण ठाकुर सहित ग्रामीणों भी उतर आए। गोपाल नेगी ने एड़ी परियोजना प्रबंधन की शिकायत विधायक भुवनेश्वर से की। विधायक ने इसी विषय को लेकर मनाली के सर्किट हाउस में बैठक आयोजित की।(Himachal News)
इस बैठक में परियोजना के अधिकारियों सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक सम्पन्न होने के बाद विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ग्रामीणों व परियोजना के बीच हुई गलतफहमी को दूर कर लिया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन के साथ मिलकर ग्रामीणों की बैठक आयोजित की जाएगी और परियोजना अधिकारियों के सहयोग से विकास कार्यो का खाका तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परियोजना पहले भी विकास कार्यों में सहयोग देती रही है और आगे भी सहयोग देगी। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य नवीन तनवर, एडी परियोजना से अधिकारी पंकज कपूर, अरविंद शर्मा, डाक्टर टिंकू सहित एसडीएम मनाली रमण शर्मा, वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता पूर्ण ठाकुर, एसडीओ आईपीएच गुप्ता, थाना प्रभारी मुकेश राठौर सहित कांग्रेस नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।(Himachal News)