सरकाघाट। विधायक चंद्र शेखर ने गुरूवार को छात्राओं के अंडर- 19 वर्ग की तीन दिवसीय जोनल लेवल खेलकूद प्रतियोगिता का धर्मपुर खंड- 1 के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मोरला और धर्मपुर खंड – 2 के रावमापा तनेहड़ में विधिवत शुभारंभ किया जिसमें रावमापा, मोरला में 14 विद्यालयों की 160 छात्राएँ व रावमापा, तनेहड़ में 18 विद्यालयों की 205 छात्राएँ विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग ले रही हैं।
विधायक चंद्रशेखर ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थिओं के समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए पढाई के साथ – साथ खेल गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का विशेष महत्व है। कहा कि मेहनत से खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन भी रास्ता खोलता है बेहतर भविष्य के लिए और ग्रामीण स्तर पर तो विद्यार्थियों में उच्च कोटि के खिलाड़ी बनने की अपार संभावना एवं क्षमता होती है अगर अध्यापकों व अभिभावकों द्वारा इसकी पहचान कर सही समय पर सही मार्गदर्शन व प्रशिक्षण उन्हें उपलब्ध करवाया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने में हर संभव सहायता व आधारभूत ढांचा उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने विद्यार्थियो से नशों से दूर रहने का आवाह्न भी किया। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को नशे व अन्य बुराईयों से बचाने के लिए खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए। जिससे स्वस्थ शरीर और सोच विद्यार्थियों की विकसित हो सके और आगे चलकर खेलों व पढ़ाई के साथ देश को उन्नति के पथ पर अग्रसर कर सकने में सहायक सिद्ध हो सकें ।
उन्होंने खेल प्रतिभागियों को अनुशासित होकर खेल भावना से प्रतियोगिता में खेलने की शपथ दिलवाई। मुख्यातिथी का स्कूल प्रबन्धन की ओर इन खेल कार्यक्रमों में स्वागत किया गया। तीन दिवसीय यह खेल प्रतियोगिता 16 सितंबर आयोजित की जाएगी। विधायक ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तनहेड के खेल स्टेडियम को बनाने के लिए 3 लाख रूपये की राशि देने की भी घोषणा की।