चंडीगढ़: पंजाब से एक विधायक को विधानसभा के सामने गाड़ी खड़ी करना महंगा पड़ गया। पहले तो बाहर खड़ी गाड़ी को लेकर माइक से 15 मिंट तक गाड़ी हटाने की आवाजें लगाई गई पर जब कोई नही आया तो गाड़ी को उठाने के लिए टोवैन मंगवा ली गई। शायद तब तक किसी ने विधायक जी को इस के बारे में बता दिया होगा की उनकी गाड़ी का चालान काट कर उनकी गाड़ी टो होने वाली है जिस के बाद उनका ड्राइवर भागता हुआ आया। जैसे जी उनका ड्राइवर वहा पहुंचा तो चंडीगढ़ पुलिस ने उसके हाथों में 500 का चालान थमा दिया गया। (Chandigarh News)
पता लगता है कि विधायक जी पंजाब सिविल सेक्रेटेरिएट में किसी काम से आए हुए थे तो उसे समय उनकी गाड़ी को पार्किंग में जगह नहीं मिलने के चलते उनके ड्राइवर ने गाड़ी को पंजाब व हरियाणा विधानसभा की तरफ सड़क पर ही खड़ा कर दिया। हरियाणा विधानसभा का सत्र चलने के साथ-साथ ठीक उसी समय पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी पंजाब सिविल सेक्रेटेरिएट में कैबिनेट मीटिंग में शामिल होने आना था। ऐसे में प्रोटोकॉल के अनुसार सड़क पर कोई भी गाड़ी खड़ी नहीं होनी चाहिए। (Chandigarh News)