Breaking News

विधायक ईश्वर सिंह ने कहा प्रत्येक जरूरतमंद लोगो को राहत योजनाएं लागू

  विधायक ईश्वर सिंह लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम में गांव अंगौध में 3 करोड़ 80 लाख रुपये से नवनिर्मित पीएचसी का उद्घाटन करने के दौरान बोल रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यमुनानगर से वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से प्रदेश के 17 जिलों में बने विभिन्न 46 अस्पताल, पीएचसी, एसएचसी, एचडब्ल्यूसी का उद्घाटन किया।

          विधायक ईश्वर सिंह ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि गुहला क्षेत्र में इससे पहले भी अनेकों योजनाओं, परियोजनाओं को पूरा किया गया है। प्रदेश सरकार पूरी पारर्शिता से कार्य कर रही है। आमजन की सुविधा के लिए अनेकों योजनाओं का लाभ ऑनलाईन दिया जा रहा है, जिससे संबंधित व्यक्ति को सीधा लाभ पहुंच रहा है। वर्तमान में देहात की दहलीज तक स्वास्थ्य, शिक्षा आदि सेवाएं पहुंचाई जा रही हैं। शिक्षा और चिकित्सा दोनों महत्वपूर्ण सेवाएं हैं। इसी के मद्देनजर जहां गांव में पीएचसी आदि का निर्माण करवाया जा रहा है, वहीं शिक्षा के लिए चक्कू लदाना आदि स्थानों पर कॉलेज भी खोले गए हैं। शासन कम सुशासन अधिक की परिपाटी पर चलते हुए प्रदेश वासियों को विभिन्न सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है।

          उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी आमजन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। नौकरी के साथ-साथ अगर किसी की मदद की जाए तो यह एक पुण्य का कार्य है। नम्रता के साथ कार्य करते हुए संबंधित व्यक्तियों तक योजनाएं पहुंचाएं। प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल नित नई योजनाएं प्रदेश वासियों के हित में निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव में माडर्न टाईप की पीएचसी से लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

          इस मौके पर डीसी जगदीश शर्मा ने विधायक ईश्वर सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि जिला में स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर बढ़ोत्तरी की गई है। अंगौध में बनी पीएचसी को 6 बैड का अस्पताल बनाया गया है, जिसमें एक्सरे रूम, माईनर ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम, लैबोरेट्री, नर्सिंग रूम, मेल व फीमेल वार्ड, डिस्पैंशरी रूम, ऑफिस, डॉक्टर रूम है। इसके अतिरिक्त एक चिकित्सा अधिकारी आवास, 4 तृतीय श्रेणी व 2 द्वितीय श्रेणी के कर्मचारियों के आवास का भी निर्माण किया गया है।

About ANV News

Check Also

मानवता की मिसाल: तीन बच्चों की गुमशुदा “गर्भवती” मां को परिवार से मिलवाया

प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स बिछड़े लोगों को मिलाने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share