कसौली विधानसभा क्षेंत्र में स्वास्थ्य सुविधाए नगन्य है। यहां पर सबसे बडा अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धर्मपुुर है। जहां पर सुविधाओ के आभाव में मरीजो को सोलन ईलाज करवाने आना पडता है व यहां पर स्वास्थ्य सुविधाए ना के बराबर है। कसौली के विधायक ने इस पर सज्ञान लेते हुए कहा है कि कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर में आदर्श अस्पताल बनाया जायेगा । जिसमें विषेश्ज्ञ चिकित्सको सहित सभी सुविधाए उपलब्ध होगी । इसके अलावा उन्हांेने स्वास्थ्य के क्षेंत्र में जो अधिकारी सही से अपने कर्तव्यनिर्वहन ना कर जनता को परेषान कर रहे है उन्हंे सही से कार्य करने की सलाह दी है।
हमारें संवाददाता से बात करते हुए कसौली के विधायक विनोद सुल्लतानपुरी ने बताया कि स्वास्थ्य की समस्यां को देखते हुए धर्मपुर में आर्दष अस्पताल का निर्माण किया जायेगा । जिसमें विषेश्ज्ञ चिकित्सको सहित सभी सुविधाए कसौली विधानसभा क्षेत्र के लोगो को मिलेगी । उन्होंने कहा कि उनके सज्ञान में आया है कि धर्मपुर का स्टाफ अच्छे से कार्य नहीं कर रहा है यदि ऐसा ही रहा तो उनपर नियमानुसार कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी ।
