Breaking News

विधायक ने लोहगढ में लगाया जनता दरबार सुनी लोगों की समस्याएं

जीरकपुर । मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर शुरू की गई “आप दी सरकार, आप के द्वार” कार्यक्रम के तहत लोहगढ़ गांव के दशहरा ग्राउंड में हलका विधायक द्वारा जनता दरबार लगया गया। इसदौरान हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के साथ एसडीएम डेराबस्सी हिमांशु गुप्ता भी मौजूद रहे और उनके नेतृत्व में 25 विभागों के अधिकारियों कैंप के दौरन मौजूद रहे। जिस में लोगों की समस्याओं को सुना गया और उन्हें हल करने के लिए सबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए। इस दौरान लोहगढ निवासी अवतार सिंह ने विधायक से बात करते हुए कहा की उनके गांव में कई रसूखदार लोगों द्वारा कई सरकारी रास्तों पर कब्जा किया जा रहा है। सीवरेज व बरसाती पानी की समस्या इतनी बढ़ चुकी है कि पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। इसके इलावा अन्य लोगों ने बताया कि लोहगढ क्षेत्र में स्थित पार्क के बाहर फेहड़ी फड़ी वालों के कारण काफी जाम लगता है और शहर में हो रही चोरियों पर चिंता जताते हुए, पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग की। लोगों ने कहा कि लोहागढ़ क्षेत्र में अकालीदल के चार पार्षद हैं और कई साल विधायक भी हमारे लोहगढ से रहे लेकिन हमारे क्षेत्र का विकास नही हुआ।

राजनितिक लोगों ने अपना ही विकास किया है। इस दौरान लोगों से बात करते हुए हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है और जिसके चलते पुरे पंजाब में यह कार्यक्रम कर रहे हैं। जिसके चलते हमारे हल्के में अब तक 6 कैंप लगाए गए हैं। लोहगढ गांव में 7 वां कैंप है। जीरकपुर शहर में यह दूसरा कैंप है। इस दौरान रंधावा ने कहा कि लोगों ने पंजाब के विकास का सपना देखकर वर्तमान सरकार बनाई है और इस सपने को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा दिए गए गारंटियों को लगातार पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जितनी गारंटी दी है उससे ज्यादा काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार पूरा प्रशासन लोगों के द्वार पर पहुचा है जहां लोगों को योजनाओं का लाभ देने के साथ ही योजनाओं के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है। हमारे देश को 70 साल से ऊपर का समय हो गया है आजाद हुए लेकिन आज भी जीरकपुर के लोगों को पीने का पानी, सड़क, सीवर, गली तक नहीं मिल रहा है, जल निकासी की समस्या लगातार बनी हुई है और जनता समस्याओं में ही उलझ कर रह जाती है।
इस मौके ड्रेनेज, माइनिंग, एक्सियन पावरकॉम, कार्यकारी अधिकारी जीरकपुर, कार्यकारी इंजीनियर सीवरेज बोर्ड, नायब तहसीलदार जीरकपुर सहित 25 विभागों के अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही उनका समाधान करने का प्रयास किया। जिन लोगों की समस्या हल नही हुई उसे दफ्तर में जाकर हल करवाने का अस्वाशन दिया।

About ANV News

Check Also

आबकारी विभाग द्वारा तलाशी मुहिम के दौरान 17000 किलो लाहन, 320 लीटर नाजायज शराब बरामद

चंडीगढ़, 09 जूनः पंजाब के आबकारी विभाग की तरफ से पिछले दो दिनों के दौरान …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share