Breaking News

कल रात विधायक रंधावा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ढकोली का किया निरीक्षण

बीती रात करीब 1.30 बजे विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ढकोली का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह ग्राउंड जीरो जाकर पता कर रहे हैं कि विधानसभा क्षेत्र के अस्पतालों में रात के समय मरीजों को पूरी सेवाएं मिल रही हैं या नहीं। इस मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध संसाधनों का भरपूर उपयोग करने के निर्देश दिए। विधायक रंधावा ने कहा कि सरकारी अस्पतालों की जो भी कमियां स्वास्थ्य विभाग और मरीजों द्वारा उनके ध्यान में लाई जा रही हैं, उन कमियों को जल्द ही पूरा किया जाएगा और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का वादा पूरा किया जाएगा। इस दौरे के दौरान रंधावा ने देर रात मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया, अधिकांश मरीजों से व्यक्तिगत रूप से बात की, अस्पताल द्वारा दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया और मरीजों की सभी जरूरतों को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अस्पताल के वार्डों और कमरों में साफ-सफाई और पंखों का विशेष रूप से जायजा लिया। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मरीजों के बाथरूम की साफ-सफाई का निरीक्षण किया। विधायक रंधावा ने डॉक्टरों व स्टाफ को स्वास्थ्य संस्थानों में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों के प्रति नरमी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने जच्चा बच्चा वार्ड में मरीजों से बातचीत की और उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं पर संतोष व्यक्त किया। इस मौके पर विधायक रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है और बहुत जल्द लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं में अच्छा बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी दफ्तरों में आम लोगों का काम प्राथमिकता के आधार पर बिना किसी देरी के किया जाए, ताकि परंपरागत पार्टियों द्वारा भ्रष्ट की गई व्यवस्था को सुधारा जा सके।

About ANV News

Check Also

मानवता की मिसाल: तीन बच्चों की गुमशुदा “गर्भवती” मां को परिवार से मिलवाया

प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स बिछड़े लोगों को मिलाने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share