Breaking News

विधायक रणवीर सिंह निक्का ने दी नूरपूर विधानसभा की जनता के लिए 24 घटे फ्री एंबुलेंस की सौगात

(संजीव महाजन)- मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन स्वर्ण सलारिया ने आज नूरपुर के विधायक रणवीर सिंह निक्का के निवास स्थान पर उनसे मिलने पहुंचे जहां उन्होंने विधायक रणवीर सिंह निक्का को नरपूर की जनता के स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए 24 घंटे एंबुलेंस की सौगात दी जिस पर विधायक ने उनका तेह दिल से धन्यावाद किया है

मेडिकल कालेज के चेयरमैन स्वर्ण सलारिया ने कहा था कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र पंजाब के साथ लगता है अतः कई गरीब लोग इलाज करवाने शहर नही आ पाते है अगर वे आते है तो इलाज इतना महंगा है कि वह करवा नही पाते है,विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के लिए दो एम्बुलेंस दी गयी थी जिसमे इंदौरा क्षेत्र से आने वाले मरीजो के लिए आने जाने का कोई खर्च नही होगा वही ईसीएच,आयुष्मान व हिमकार्ड धारकों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा अतः अन्य मरीजो के लिए 20 प्रतिशत कटौती दी जाएगी और मरीजो को खाना भी मुफ्त में दिया जाएगा इसी के चलते आज विधायिका द्वारा पहली फ्री एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

नूरपूर विधायक रणवीर सिंह निक्का ने कहा कि स्वर्ण सलारिया मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन हैं 750 विस्तर का अस्पताल है हमारे नूरपूर के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए एक एंबुलेंस हमें जो 24 घंटे यहां रहेगी दी है हम चाहेंगे कि हमारे नूरपूर के हर बुजुर्ग,व बिमार लोगों को इससे सुविधा मिलेगी हम इसके लिए स्वर्ण सलारिया का धन्यवाद करते हैं क्योंकि कई बार नूरपूर से लोगो टांडा मेडिकल कॉलेज मेडिकल कॉलेज में रैफर किया जाता है जिसके लिए 70 किलोमीटर सफर करना पड़ता है लेकिन अब यही सभी स्वास्थ्य सुविधाएं नूरपूर के नजदीक वाइट मेडिकल कॉलेज में सभी लोगों को मिले सकेगी जिसको लेकर स्वर्ण सलारिया हम से वायदा किया है कि वह अपने अस्पताल में हर बिमारी का इलाज हर गरीब व्यक्ति का करेंगे । अब नूरपूर की जनता को इलाज के लिए किसी प्राइवेट अस्पताल में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे ।

About vira

Check Also

जल्द पूरा मुआवजा नहीं दिया तो ग्रामीण करेंगे भूख हड़ताल

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में रेलवे लाइन के लिए अधिग्रहण की गई भूमि का मामला शांत …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share