(मुकेश ठाकुर)- तिगांव से भाजपा के विधायक राजेश नागर आज तिगांव विधानसभा की इंदिरा कंपलेक्स पार्ट 3 कॉलोनी पहुंचे। जहां पर विधायक का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। हम आपको बता दें कि इंद्र कंपलेक्स पार्ट 3 कॉलोनी वासियों ने विधायक के सम्मान में एक सभा का आयोजन किया। जहां पर कॉलोनी वासियों ने विधायक के समक्ष अपनी कॉलोनी की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। विधायक राजेश नागर ने मौके पर ही ठेकेदार को फोन कर कार्य शुरू करने की बात कही। साथी साथ विधायक राजेश नागर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं की कमी नहीं रहने दी जाएगी और जल्द ही करीब 1 हफ्ते के अंदर सीवरेज और सड़क का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।इसके बाद विधायक ने स्वयं कॉलोनी में घूम कर समस्याओं का जायजा लिया और जल्द से जल्द कार्य शुरू कराने की बात कही ।
तस्वीरों में दिखाई दे रहा है नजारा तिगांव विधानसभा के अंतर्गत आने वाली इंदिरा कंपलेक्स पार्ट 3 का है जहां पर विधायक राजेश नागर के सम्मान में एक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में कॉलोनी वासियों ने अपनी समस्याओं को लेकर बातें रखी ।जिस पर अमल करते हुए विधायक राजेश नागर ने कॉलोनी वासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि करीब 1 हफ्ते के अंदर अधूरे पड़े सीवरेज का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। कोई भी कॉलोनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रहेगी।