Breaking News

इंटीरियर डिज़ाइन के लिए मोहाली की गुरजोत शान को मिला नॉर्थ इंडिया सम्मान

मोहाली, 26 जून ( ) – इंटीरियर डिज़ाइन में मुहारत हासिल करने वाली मोहाली की गुरजोत शान ने अपनी मेहनत से उत्तर भारत में बड़ी उपाधि हासिल की है। उन्हें हाल ही में ग्लोबल बिजनेस आरईसी (वाओ) के एक्सीलेंस इन डिजाइन स्पेसियस प्रोजेक्ट 2023 अवार्ड से सम्मानित किया गया है। अपनी इस गौरवपूर्ण उपलब्धि का जिक्र करते हुए गुरजोत ने कहा कि आज के इंटरनेट मीडिया ने लोगों की सोच में काफी बदलाव ला दिया है।

उन्होंने कहा कि पहले केवल बड़े बिजनेस मैन और अमीर लोग ही अपने घरों के इंटीरियर डिजाइन के लिए डिजाइनरों से संपर्क करते थे, लेकिन अब कई वर्ग इसमें शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में लोगों के जीवन स्तर में बड़े बदलाव आये हैं। प्रतिस्पर्धा के इस युग में हर कोई कम जगह में अधिक से अधिक सुविधाओं वाला घर बनाना चाहता है। जिसके लिए हर कोई बजट सीमा के भीतर रहना चाहता है, तो ऐसे में वर्तमान कम्प्यूटरीकृत तकनीकों का लाभ उठाना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्हें यह सम्मान उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए मिला है और इसके बाद उनकी जिम्मेदारी अपने काम की विशिष्टता को पूरा करने के लिए और भी बढ़ जाती है।

About ANV News

Check Also

Punjab Crime

गरीब महिला पर जिमींदार नें तेज़धार हथियार से किया हमला

पंजाब के श्री मुकतसर साहिब जिले में एक गरीब एवं एस.सी. श्रेणीं की महिला को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share