Breaking News
Himachal News

सरकाघाट के मोहित व रोहित राणा बने कराटे जज, सैंसाई संजय कुमार चुने गए सर्वश्रेष्ठ रैफरी

सरकाघाट। 4 से 5 नवंबर को बैजनाथ के महाराजा पैलेस होटल में दो दिवसीय अंतर जिला कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही जज व रेफरी परीक्षा का भी आयोजन कराटे एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश द्वारा किया गया। जिसका शुभारंभ कराटे एसोसिएशन हिमाचल के चेयरमैन हैंसी जनक राज जमवाल ने किया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल के 8 जिलों के लगभग 120 खिलाडियों ने भाग लेकर नॉर्थ ज़ोन कराटे प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। इसके साथ हिमाचल के विभिन्न जिलों के 25 परीक्षार्थी रेफरी जज परीक्षा में बैठे।  जिसमे सरकाघाट के  मोहित राणा व रोहित राणा ने भी परीक्षा में भाग लिया व  सफलतापूर्वक कुमिते जज बी  की परीक्षा पास की और  मोहित राणा व रोहित राणा दो सके भाई सरकाघाट के गांव कुठेहर निवासी है जो सरकाघाट में मार्शल आर्ट गेम्स ट्रेनिंग सेंटर चला रहें है।

वहीं इस परीक्षा में सरकाघाट के गांव जाजर के निवासी सैंसाई संजय कुमार को इस परीक्षा मै सर्वश्रेष्ठ रैफरी चुनकर समानित किया गया। जोकि पालमपुर में 20 वर्षों से कराटे की सेवाएं दे रहे है। इस प्रतियोगिता में रैफरी जज परीक्षा की सफलता पूर्वक आयोजन के लिए कराटे एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष पवन कुमार व महा सचिव दामन जमवाल का आभार व्यक्त किया है।

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: संधोल में 14 वें दिन भी जारी रही महिलाओं की हड़ताल

सरकाघाट। पिछले 14 दिन से स्वास्थ्य सेवाओं व रुके पड़े विकास कार्यों को लेकर धरना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share