भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को कहा कि मॉनसून इस साल सामान्य रहेगा। जून से सितंबर के दौरान सामान्य बारिश होगी। भारत के कुछ क्षेत्रों नॉर्थ-वेस्ट भारत, उत्तर भारत और पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में जून में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है। पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। वहीं केरल में मॉनसून 4 जून को दस्तक दे सकता है। ऐसे में अगर बारिश सब जगह सामान्य होती है तो स्थितियां कुछ बेहतर होंगी।
