हिमाचल परिवहन सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच हमीरपुर इकाई की मासिक बैठक चालक प्रशीक्षण स्कूल बस स्टैंड हमीरपुर में जिलाध्यक्ष अजमेर ठाकुर की अध्यक्षता सम्पन्न हुई ।बैठक के दौरान सभी पूर्व कर्मचारियों ने दिवंगत परिचालक मुकेश कटोच के श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा ।बैठक में प्रदेश सचिव नंदलाल विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए परिवहन सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच हमीरपुर के अध्यक्ष अजमेर सिंह ने कहा कि वर्ष 1-1-2016 के बाद सेवानिवृत कर्मचारियों की रिवाईज पैन्शन अभी तक न मिल पाने पर मंच निगम प्रवन्धन के प्रति रोष प्रकट करता है । उन्होंने कहा कि 75 बर्ष तक पूरे कर चुके पूर्व निगम कर्मचारियों को पेंशन में 5 से 15 फीसदी बढ़ौतरी, चिकत्सा बिलों भुगतान करना और 2015 से पहले के DA की वकाया राशि का एक मुशत तुरंत भुगतान किया जाए । उन्होंने कहा कि अन्य विभागों की तर्ज पर रिवाईज पैन्शन की वकाया राशि की पहली किस्त देना भी सुनिश्चित की जाए । अध्यक्ष ने कहा कि करीब 150 कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमण्डल जिसमें मंच के प्रदेशकार्यकारी अध्यक्ष विशेष रूप से उपस्तिथ थे माननीय मुख्यमंत्री से शेरा रैस्टहाऊस में मिला व 9 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा । उन्होंने बताया कि प्रदेश मुख्यमंत्री ने आशवाशन दिया कि अप्रैल माह में कल्याण मंच की बैठक बुलाकर मांगों पर चर्चा की जाएगी ।