Saturday , September 7 2024
Breaking News

दिल्ली-NCR के 80 से ज्यादा स्कूलों को मिले धमकी भरे ईमेल

दिल्ली-एनसीआर के 80 से ज्यादा स्कूलों को बुधवार सुबह बम की धमकी वाला ईमेल मिला। ईमेल के सोर्स का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में यह मामला बच्चों और अभिभावकों में डर फैलाने के उद्देश्य वाला है। केंद्रीय एजेंसियां भी मामले की जांच कर रही हैं। शालीमार गार्डन के दिल्ली कॉन्वेंट स्कूल को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। स्कूल के आधिकारिक ईमेल पर सुबह 6:43 पर मेल प्राप्त हुआ है। इसकी सूचना डालय-112 और शालीमार गार्डन थाने में दे दी गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला। स्कूल की प्रधानाचार्य अभिलाषा शर्मा का कहना है कि अभिभावकों को न डरने के लिए संदेश भेज दिया गया है। बच्चों को वापस घर भेजा जा रहा है। कुछ अभिभावक भी बच्चों लेकर चले गए हैं। अभी स्कूल में बच्चे बचे हुए हैं। रोहिणी जिला के सात से आठ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें रोहिणी सेक्टर 24 स्थित डीपीएस समेत कई स्कूल शामिल हैं। इन सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। पुलिस अधिकारी का कहना है कि सभी स्कूलों में जांच कर ली गई है, और कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकी का गृह मंत्रालय ने संज्ञान लिया है। गृह मंत्रालय ने अभिभावकों से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, ऐसा लगता है कि यह फर्जी कॉल है। पुलिस, सुरक्षा एजेंसियां आवश्यक कदम उठा रही हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अभिभावकों से चिंता न करने की अपील की है। साथ ही स्कूलों और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में प्रशासन का सहयोग करें। उपद्रवियों और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस संबंध में मैंने पुलिस आयुक्त से बात की और दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकी पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

About admin

Check Also

हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *