टूटी हुई सड़कों के कारण जहां आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वही सड़कों के बनाने में हो रही देरी से भी लोगों में भारी रोष व्याप्त है।
फरीदाबाद में टूटी हुई सड़कों का हाल इस कदर बिगड़ा पड़ा है कि वहां से आसानी से निकलना नामुमकिन है। सड़क गड्ढों में है या फिर गड्ढों में सड़क है इस बात का अंदाजा आप तस्वीरों को देखकर लगा सकते हैं। हजारों लोग इन सड़कों से आए दिन अपने गंतव्य तक अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए जाते हैं |
लेकिन हालात इतने खराब हो चले हैं कि आए दिन यहां पर कोई ना कोई दुर्घटना भी इन टूटी हुई सड़कों की वजह से हो जाती है। लोगों का कहना है कि वाहन से निकलना तो दूर की बात लोगों को पैदल निकलने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
टूटी हुई सड़कों की वजह से यहां पर धूल भी उड़ती है और पोलूशन भी बढ़ रहा है। प्रशासन इन सड़कों में ना तो रूढ़ियां भर रहा है और ना ही दोबारा से इनको बना रहा है जिसके कारण और ज्यादा परेशानी खड़ी हो रही है।