चैत्र नवरात्रे के अश्टम दिन आज माता के अश्टम स्वरूप माॅ महागौरी की पूजा अर्चना की जा रही है। सोलन स्थित माता षूलिनी के मंदिर मंे सुबह से ही भक्तांे का तांता लगा हुआ है। व भक्त विधी पूर्वक मां के अश्टम स्वरूप महागौरी की पूजा अर्चना कर रहे है। भजन कीर्तन से माहौल पुरी तरह से भक्तिमय बना हुआ है। अश्टम नवरात्रो पर भक्त कंजकर पूजन कर रहे है। मान्यता है कि माता से जो भी भक्त सच्चे मन व भाव से मुराद मांगता है माता रानी उनकी मनोकामनाओं को पूर्ण करती है।
हमारें संवाददाता से बात करते हुए shoolini मंदिर में आये भक्तों ने बताया कि माता शूलिनी में उनकी अपार आस्था व विष्वास है। उन्होंने बताया कि अश्टमी के दिन उन्हांेने माता की विधिपूर्वक पूजा अर्चना की व कंजका पूजन कर मां से सभी की खुषहाली व अपने उज्जवल भविश्य की कामना की है।