नालागढ़ के गांव सल्लेवाल में नवजात शिशु मिलने का मामला सामने आया हैँ पुलिस ने थाना नालागढ़ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को सूचना मिली कि सल्लेवाल में साथ लगती पुलिया के किनारे मृत अवस्था में शिशु पड़ा है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंची और शव क़ब्ज़े में लिया। अब पुलिस मामले की तफ्तीश करते हुए आस पास के एरिया में पुछताछ कर रही है। वहीं आस पास के CCTV कैमरा की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया हैं।
वहीं पर डीएसपी नालागढ़ मानवेंद्र सिंह ने बताया कि सल्लेवाल से सूचना मिली थी कि नवजात शिशु मृत अवस्था में पड़ा है जिसे क़ब्ज़े में ले लिया है। और नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है,